Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मणिपुर में अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद चन्दौली निवासी असम राइफल्स के जवान श्री आलोक राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ।मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री आलोक राव के नाम पर करने की भी घोषणा की है।


मुख्यमंत्री जी ने शहीद श्री आलोक राव के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद जवान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।


आज दोपहर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर तिरंगा यात्रा निकाला गया। नम आंखों से पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दिया गया। तिरंगा यात्रा में विधायक कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह , चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा जायसवाल, सूर्य मनी तिवारी, राधा यादव  सहित अन्य लोगों ने नगर में श्रद्धांजलि दिया,वहीं जिलाधिकारी एवम राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, ने घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दिए।

इस खबर को शेयर करें: