Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बनारस स्टेशन ))(मंडुआडीह) के उत्तरी छोर पर शनिवार की सुबह रेलवे सिग्नल बॉक्स के पास लगभग 50 वर्षीय अधेड़ महिला का शव मिला। महिला के चेहरे पर चोट का निशान था। शव,मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।

वहीं बनारस स्टेशन के जीआरपी चौकी प्रभारी धनंजय मिश्रा को सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

मृत महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। महिला धारीदार साड़ी पहनी हुई है। महिला के दाहिने हाथ की उंगली में एक अंगूठी है। मौके पर पहुंचे एक वेंडर बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग 7:00 बजे एक युवक अपनी मां को खोजते हुए बनारस स्टेशन पर आया था।

जीआरपी चौकी प्रभारी धनंजय मिश्रा ने कहा शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: