आगराः थाना जगदीशपुर क्षेत्र के अंतर्गत कलवारी चौराहे के नजदीक सरसो खेतों में युवक का शव मिला. मृतक के हाथ पर नरेंद्र नाम गुदा हुआ है. सुबह जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. शव को देख कर बताया जा रहा है कि युव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि कलवारी चौराहे पर सुबह से ही शराब की दुकान के समीप छोटी-छोटी दुकानों पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. क्षेत्र में आए दिन खेतों मैं बैठकर खुलेआम शराब पी जाती है.
रिपोर्ट- आरती यादव