![Shaurya News India](backend/newsphotos/1682659664-WhatsApp Image 2023-04-27 at 10.01.34 PM.jpeg)
वाराणसीः गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कबीरचौरा अस्पताल में पानी की टंकी मेंयुवक का शल मिला. यह खबर वाराणसी में आग की तरह फैल गई सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. जानकारी के अनुसार बता दें कि पानी की टंकी में शव को देखकर बताया जा रहा है कि लगभग 1 हफ्ते से शव पड़ा हुआ था.
इस घटना पर यह भी बात सामने आ रही है कि शव 30 से 40 वर्ष उम्र के व्यक्ति की है. फिलहाल शिनाख्त के बाद ही सब साफ हो पाएगा. जब पानी की टंकी से बहुत बदबू आने लगी तो कर्मचारियों ने अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए . आनन-फानन में इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस ने शव को पानी के टंकी से बाहर निकालने में जुट गई.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी