वाराणसीः लोहता धन्नीपुर के निवासी मो. रफीक पर विपक्षी के द्वारा जान लेवा हमला किया गया. हमला का कारण पिछला बकाया रंजिश बताई जा रही है. हमलावरों में हाजी इकराम , मो. कैफ, मो. सैफ, शहजादे ये सभी लोग शामिल है.
हमले में मो. रफीक को सर पर गंभीर रूप से चोट आई है और किसी तरह मो. रफीक लोहता थाने में विपक्षी के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस के द्वारा तुरंत मो. रफीक का हैस्पिटल में उपचार कराया गया और सर पर 32टाके लगे हैं और विपक्षी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए धारा लगाई गई और पुलिस अग्रिम कार्यवाही जांच में जुटी है.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता