सोनभद्रः बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसोती निवासी नाबालिक ऋषि सिंह पुत्र पप्पू सिंह की जानलेवा पिटाई का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि ऋषि अपने दोस्त के साथ बीजपुर रायकालोनी आया था.
जहां कुछ लड़के उसके दोस्त पर हमला कर पिटाई करने लगे. दोस्त को बचाने जैसे ही ऋषि आगे बढ़ा हमलावर उसपर टूट पड़े और लोहे की कील लगी लाठी से उसकी जम कर पिटाई कर बेहोशी की हालत में उसे छोड़ कर पाकिस्तान मुहल्ला भाग गए.
परिजनों को घटना की खबर होने पर उन्होंने उसे बैढन ट्रामा सेंटर इलाज कराया जहां गम्भीर चोट आने के कारण उसे 21 टाँका लगाए गए. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धारा में केश दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरु कर दी है.
रिपोर्ट- लल्लू प्रसाद