Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः शहाबगंज, स्थानीय क़स्बा निवासी सीआरपीएफ जवान अमित कुमार पुत्र पारस उम्र लगभग 30 वर्ष की रविवार को वाराणसी में एक निजी अस्पताल में लिवर की बीमारी का उपचार के दौरान मौत हो गई।सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। घर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।सोमवार को सुबह पार्थिव शरीर क़स्बा में  पहुंचा।सूचना लगते ही क़स्बा व आस-पास के गाँव के लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने नम्र भाव से श्रद्धांजलि दी।

काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही।मृतक को राजकीय सम्मान के साथ मणिकर्णिका घाट पर सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी,जवान सीआरपीएफ सेंटर चकिया में जीडी के पद पर तैनात था।माता धीरज देवी,पत्नी उपमा गौतम के साथ भाई पंकज व चार बहनों पूजा,रूबी,ज्योति,गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल है।दो बहनों की शादी हो चुकी है दो बहनों व एक भाई की शादी की जिम्मेदारी अमित के ऊपर ही थी।मृतक दो भाई व चार बहनों में बड़ा था।मृतक के दो बच्चियां अनन्या 6 वर्ष व इच्छा कुमारी जो की  4 वर्ष की हैं, जवान की मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा है

रिपोर्ट- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: