अयोध्याः सनबीम स्कूल की छात्रा की मौत का मामला, हजारों की संख्या में जनता निकली सड़कों पर, युवक युवतियां शामिल, जस्टिस फॉर आन्या, तख्तियों पर लिखे लोगों ने शासन प्रशासन से की मांग, दोषियों को फांसी देने की मांग, छात्रा की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है,मौत, प्रबंधक गेम टीचर और प्रधानाचार्य के खिलाफ गैंगरेप हत्या सबूत मिटाना व साजिश का दर्ज हुआ है मुकदमा, कैंट थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। आइए देखते हैं क्या कहा महापौर प्रत्याशी शरद पाठक बाबा ने जो भी लोग हत्या में शामिल रहे ऐसे लोगों को फांसी देनी चाहिए उनका स्कूल हमेशा के लिए बंद होना चाहिए और हम लोग यह देख रहे हैं कि अब हम लोग की बेटियां सुरक्षित नहीं है और मैं प्रशासन को 24 घंटे का समय दे रहा हूं यह आंदोलन की एक शुरुआत है और यह आंदोलन केवल 1 जिले में नहीं पूरे प्रदेश में होगा।
आइए देखते हैं क्या कहा युवा नेता शरद सिंह ने पाप कई तरीके के होते हैं और यह जो हुआ है यह महापाप है आप बताइए हमारी बहन बेटियां स्कूल के अंदर 8, 8 घंटे रहती हैं और अगर स्कूल बुलाकर के इस तरीके का जगन अपराध होगा तो यह हत्या उस बच्चे के नहीं हुई है यह हत्या हर उस पेरेंट्स की हुई है जो अपने बच्चे को स्कूल भेजते हैं और यह भी कहा कि हम लोग सब अलग-अलग पार्टी अलग-अलग दल से हैं परंतु यहां पर एकजुट होने का केवल यही मतलब है कि हमारी बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए।
शरद सिंह ने कहा कि क्या बाबा के बुलडोजर में तेल खत्म हो गया है क्या बाबा को नहीं दिखता अभी तक बाबा कहां है अगर बाबा सही में एक सन्यासी है तो बाबा को अपने बुलडोजर से स्कूल गिरवा देना चाहिए।
रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी