मुरादाबादः नागफनी इलाके के रहने वाले 25 साल के मोबिन की मौत हो गई जानकारी के अनुसार वो जमात में गया था और उसकी वहां मौत हो गई है, लेकिन पुलिस के अनुसार युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है.
जबकि मरने वाले युवक ने अपने परिवार के लोगों को अपनी मौत से पहले ही कॉल कर कहा था कि उसकी हत्या होने वाली है. और 2 लोगों का नाम बताया था निसार और नहीम वह दोनों उसके साथ हैं और मुरादाबाद के नागफनी इलाके के दीवान के बाजार के रहने वाले हैं.
मृत युवक का शव आसाम के जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास मिला है. सूत्रों की मानें तो हत्यारों को युवक के परिजन जानते हैं. लेकिन आरोपी काफी दबंग है और उस डर की वजह से परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप