वाराणसीः थाना भेलूपुर के संवेदना अस्पताल चेतमणि चौराहा के पास एक व्यक्ति काफी देर से मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ था वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानी चौकी दुर्गाकुंड पर दी। तत्काल अश्वनी राय अपनी टीम एसआई शिवम कुमार श्रीवास्तव, मनोज सिंह राजपूत सौरव यादव कांस्टेबल , सचिन कुमार गौरव यादव इस सूचना पर जाकर देखा कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में रोड के किनारे पड़ा हुआ है पास जाकर चेक किया गया तो प्रतीत होता है कि पानी की कमी और अत्यधिक गर्मी से मर चुका है मौके पर शांति व्यवस्था है और लॉयन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है आगे मृत शव की शिनाख्त एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। प्रशासन द्वारा गर्मी से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी