Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा के साथ ही आत्मरक्षा के क्षेत्र में भी देश आगे बढ़ रहा है. भारत एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने वाला दुनिया का 7वां कामयाब देश है


रक्षा मंत्री सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्षा के ही क्षेत्र में नहीं बल्कि हर क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है.

इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और भाजपा नेताओं ने रक्षामंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं, सर्किट हाउस में पहुंचने पर रक्षामंत्री को सशस्त्र पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

पत्रकार हेमंत शर्मा की लिखी पुस्तक 'देखो हमरी काशी' का विमोचन समारोह में रक्षा मंत्री के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान और हिन्दुस्थान समाचार के समूह संपादक रामबहादुर राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट- अनन्त कुमार

इस खबर को शेयर करें: