वाराणसीः आज आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने शंकुलधारा पोखरा, खोजवा थाना भेलूपुर क्षेत्र में 92.94 लाख रुपए की बरामदगी तथा इसके संबंध में थाना भेलूपुर में दर्ज एफआईआर की सीबीआई जांच की मांग की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार यह मामला ऐसा बिल्कुल नहीं है जैसा एफआईआर में दिखाया गया है.
इसके विपरीत यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा बताया जाता है. उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार इस मामले में मौके पर गई भेलूपुर पुलिस ने दो करोड़ रुपए बरामद की थी, जिसमें सवा करोड़ रुपए भेलूपुर पुलिस के लोगों द्वारा रख ली गई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में थाने से ऊपर के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई है किंतु वाराणसी के वरिष्ठ अफसरों द्वारा इन संलिप्त अफसरों पर उनके रसूख के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस मामले के संबंध में उन्हे सबूत के तौर पर सीसीटीवी, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी भेजे गए हैं, जो वे जांच एजेंसी को सौंपेंगे.
उन्होंने कहा कि वे अपने वाराणसी प्रवास के दौरान इस घटना से जुड़े स्थानों का स्वयं भी निरीक्षण करेंगे.
रिपोर्ट- रोशन मिश्रा