भदोहीः सर्व समाज जनहित पार्टी की बैठक मंगलवार को कैंप कार्यालय नारायणी कटरा गोपीगंज में हुई जिसमें निकाय चुनाव और संगठन को गतिशील बनाने की चर्चा करते हुए रामपुर गंगा घाट पर पुल निर्माण की मांग को गति प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन करने की घोषणा की गई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह ने कहा कि चुनाव के समय रामपुर घाट पर पुल निर्माण की घोषणा से जनता में एक जनपद के विकास की आशा जगी थी. सरकार अब धन अवमुक्ति न कर वादा खिलाफी कर रही है. प्रदेश की भाजपा सरकार को चुनाव के समय की गई घोषणा की याद दिलाने व नीद से जगाने के लिए एक बार फिर क्रमिक अनशन की घोषणा की . कहा कि निकाय चुनाव के उपरांत जिला मुख्यालय पर 16 से 18 मई तक क्रमिक अनशन किया जाएगा. निकाय चुनाव में मजबूत प्रत्याशी पर दाव लगाने व जनहित के मुद्दे को लेकर संघर्ष करने के तत्पर रहने का आह्वान किया. बैठक में धनेश पंडा, कैशरखान, सिंटू शुक्ला,नीरज श्रीवास्तव, विजय कुमार, रामबाबू,प्रमोद कुमार, सत्येद्र कुमार, दयाशंकर पाठक, गोकुल गुप्ता, दिनेश कुमार आदि रहे.
रिपोर्ट- जलील अहमद