![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654776680-WhatsApp Image 2022-06-09 at 4.57.04 PM.jpeg)
वाराणसीः कैंट विधानसभा क्षेत्र स्थित रानीपुर एरिया में पूर्व विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव ने 6 अगस्त 2011 को गली में ट्यूबवेल लगावाए था. जो की 20 दिन चलने के बाद खराब हो गया. आपको बता दे की ट्यूबवेल को लगवाने में लगभग 9 लाख की लागत आई थी रानी वार्ड के पूर्व पार्षद विकास चंद्र तिवारी ने इसे सही करा के सरकारी पार्क तथा अन्य स्थानों पर लगवाने की मांग की है.
हालांकी इसकी शिकायत वर्तमान पुर्व विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव, वर्तमान विधायक सौरव श्रीवास्तव सहित, जल निगम और डीएम तक से की गई है. पर अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं हो पाया है. यहा के दुकानदारों का कहना है की उन्हे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस लिए इसे यहा से हटा कर कही और लगा दिया जाए या सरकारी पार्क में लगवा दिया जाए ताकी 200 से अधिक परिवारों को राहत मिल सके.
रिपोर्ट- अनंत कुमार