![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658210782-WhatsApp Image 2022-07-18 at 5.39.51 AM.jpeg)
चंदौलीः ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लान्ट डिपो शाखा के तत्वावधान में आज 18 जुलाई 2022 को प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के मुख्य गेट पर गेट मीटिंग कर मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में 19 जुलाई 2022 को होने वाले प्रदर्शन हेतु रेल कर्मचारियों से समर्थन मांगा गया. मीटिंग की अध्यक्षता एस0पी0 सिंह शाखा अध्यक्ष ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय संगठन मंत्री बी0बी0 पासवान ने कहा कि वर्ष 2001 के जनवरी माह तक फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा था.
परंतु जनवरी 2021 के उपरांत अचानक वेल्डिंग प्लांट के कार्यों को बंद कर दिया गया. उसके बाद अभी तक वेल्डिंग कार्य को चालू नहीं किया गया. यूनियन सभी संबंधित पीएनएम एवं अन्य स्तर पर वार्ता द्वारा इस को लेकर चर्चा की परंतु इस संबंध में कोई भी संतोषजनक कार्रवाई अभी तक नहीं की गई.
फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट द्वारा किया गया कार्य काफी संतोषजनक रहा है तथा विभागीय स्तर पर इसे काफी सराहा जाता रहा हैं. परंतु किन अज्ञात कारणों से अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहे कारखाना को अचानक बंद कर दिया गया. इससे रेल इमेज के साथ यहां कार्यरत कर्मचारियों पर इसका गहरा असर हुआ है और कर्मचारी अपने को काफी सहज एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अतः यूनियन मांग करती है कि फ्लैशवट्ट बिल्डिंग प्लांट के कार्यों को पुनः चालू किया जाए.
सुल्तान अहमद शाखा मंत्री ने कहा कि प्लांट डिपो कारखाना में कार्मिक अधिकारी एवं लेखा अधिकारी का पद विगत कई माह से अतिरिक्त कार्यभार पर है. जिसके कारण कर्मचारियों के कार्यों में काफी कठिनाई हो रही है. अभिलंब कार्मिक अधिकारी एवं लेखाधिकारी की पदस्थापना कराई जाए. ताकि कर्मचारियों का कार्य सुचारू रूप से चल सके.
इस अवसर पर मुख्य रूप से ए0के0 उपाध्याय, केदारनाथ तिवारी, मोहन राम, रामजी यादव, दिनेश कुमार सिंह, बीबी सिंह, बृजमोहन लाल ,अनुज कुमार सिन्हा ,रमेश कुमार श्रीवास्तव ,संजय कुमार, विजय बहादुर प्रताप सिंह, कृष्णा साह, जीत बहादुर थापा, राकेश कुमार सिंह ,ऋषिकेश यादव ,करमजीत प्रसाद ,महेश कुमार ,संजय कुमार शर्मा ,इमरान खान, मुकेश पासवान, चंद्रिका यादव, मीनू श्रीवास्तव ,पिंकी कुमारी,रिता देवी,संतोषिला,रवि रंजन सिंह, कृष्णकांत पाल ,असलम आरजू आदि उपस्थित रहे.