Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्या: अयोध्या के शिक्षा भवन में संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल कार्यालय में प्रशिक्षित स्नातक संवर्ग में सहायक अध्यापकों की ज्येष्ठता अपील को निर्धारित करने तथा प्रवक्ता समाज शास्त्र पद पर पदोन्नति को लेकर राज कुमार कारुष पाण्डेय इंटर कालेज सोनैसा रसूलाबाद अयोध्या ने अपनी मांगों को लेकर धरना किया.



राजकुमार कारुष कहा कि अगर मांगों का निस्तारण नहीं किया गया, तो धरना यथावत निश्चित समय पर चलता रहेगा धरने पर धीरेन्द्र प्रताप सिंह,उदय नारायण तिवारी, शशिकांत ‌पाण्डेय,राम सुभाव ललित, बी के राना, मु. नदीम रजा, ओम प्रकाश सिंह, विमल चन्द पाण्डेय, विवेक चन्द्र सोनी, दिनेश कुमार पाण्डेय, अन्य शिक्षक व सामाजिक लोग मौजूद रहे.




रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: