![Shaurya News India](backend/newsphotos/1687855186-WhatsApp Image 2023-06-27 at 1.34.05 AM.jpeg)
मिर्जापुरः पीने के पानी की किल्लत को लेकर विकास खण्ड-जमालपुर,मीरजापुर में ग्राम सभा-भोकरौध के ग्रामीणों द्वारा मौके पर ही क्षतिग्रस्त टंकी बदलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।बता दें कि विकास खण्ड-जमालपुर के दक्षिणी छोर पर जनपद-चंदौली सीमा से सटे पहाड़ के किनारे बसे ग्राम सभा-भोकरौध के इस बस्ती का वाटर-लेवल पहले से ही काफी नीचे है,यहां पर निजी हैण्ड पम्प आदि द्वारा पेयजल की व्यवस्था करना आम आदमी के बस की बात नहीं है।
कुछ संपन्न लोगों को छोड़ दें तो यहां के ज्यादातर लोग पेयजल के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए व्यवस्था पर ही निर्भर है।हर साल गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या को देखते हुए २०१४-१५ में उस समय के तत्कालीन विधायक ललितेशपति त्रिपाठी के प्रयास से उतर प्रदेश जल निगम द्वारा पेयजल हेतु सोलर पंप का स्थापना किया गया.
जिसके तहत एक ५००० लीटर का पानी टंकी तथा पाइप लाइन डालकर चार पानी की टोटी दो प्वाइंट हरिजन बस्ती व दो प्वाइंट मौर्या बस्ती में लगाया गया,जिससे गांव वालों के लिए पेयजल का स्थायी समाधान हो गया था।लेकिन पिछले तीन-चार सालों से पानी की टंकी लीक हो जाने के कारण पानी की सप्लाई पूर्णतया बंद हो गया है।मरम्मत के लिए ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर काफी प्रयास भी किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।संबंधित विभाग को भी अवगत कराया गया लेकिन विभाग द्वारा भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
आज पेयजल के अभाव में यहां के लोग पांच-पांच सौ मीटर दूर से पानी ढोने के लिए मजबूर हैं।लिहाजा पिछले तीन-चार सालों से क्षतिग्रस्त हो चूके पानी की टंकी को बदलने तथा जर्जर हो चुके पाइप लाइन के मरम्मत की मांग को लेकर अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित वहां के ग्रामीणों द्वारा प्रर्दशन किया गया तथा उप जिलाधिकारी महोदय के नाम एक प्रार्थना पत्र भी लिखा गया।
प्रदर्शन करने वालों में चौधरी रमेश सिंह,मुहम्मद जावेद,कल्लन देवी,अजय मौर्या,सुरेंद्र मौर्या,प्रीतम केशरी,आशीष मौर्या,आकाश मौर्या,पप्पू केशरी, राजेश केशरी,डॉ गुलाब शर्मा,बिंदु गोंड़,राजेश गोंड़,निजामुद्दीन,असगर,रशीद,हमीद,सद्दीक,जालंधर बिंद,बेचन राम,गुलाब, निरंजन,श्यामबोधन,कंचन,पंचम,कल्लू,जितेंद्र,रमेश प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आनंद यादव