Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सीतापुरः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अचानक महमूदाबाद महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां डिप्टी सीएम के अचानक पहुंचते ही हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान उन्हें एक डॉक्टर समेत तीन कर्मचारी गायब मिले. बता दें कि डिप्टी सीएम ने गाड़ी दूर खड़ी कर पैदल अस्पताल गए.

 

डिप्टी सीएम ने रजिस्टर को चेक किया तो वह दंग रह गए. चार चिकित्सक सहित 11 कर्मचारी बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले. पता चला कि एक एलटी कोविड का सैंपल लखनऊ ले जाने के लिए अटैच है. जब इनके बारे में सीएमओ से पूछा, तो वह भी कुछ जवाब नहीं दे सकीं. लापरवाहियों की भरमार पर नाराज डिप्टी सीएम ने कहा आप अपनी जिम्मेदारी सही से निभा नहीं रही हैं. 

 

उन्होंने कहा अब मुझे ही कुछ करना पड़ेगा. डिप्टी सीएम ने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया, तो उन्हें यहां गंदगी, फटी चादरें व पानी की बदहाल व्यवस्था मिली. उन्होंने अपर निदेशक से शुक्रवार शाम तक पूरी रिपोर्ट तलब की है. डिप्टी सीएम ने कहा एक्सरे मशीन को तत्काल ठीक कराए अन्यथा नई लगवाए.

इस खबर को शेयर करें: