Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. इस दौरान डीएम कौशल राज शर्मा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीआईजी सुभाषचंद्र दुबे, डीसीपी वरुणा जोन आदित्य भी मौजूद रहे.

 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार काशी को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने का काम कर रही है. वहीं मायावाती के दिये बयान पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बता दें इसके पहले वाराणसी दौरे पर मंत्री ब्रजेश पाठक ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक की थी. उनके ही निर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी रात्रिकालीन स्वास्थ्य सेवाएं शुरु की गई है.

इस खबर को शेयर करें: