Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में विकास कार्यों की बैठक ली। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य भी मौजूद रहीं।

वहीं आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार भी निकाय चुनाव में कमल खिलेगा। 

केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीते दिनों वाराणसी में हुए बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या को लेकर दुख जताया और कहा कि दोषियों को लेकर कठोर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश सरकार की तरफ से दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय भय और अपराध मुक्त यूपी और अपराध मुक्त काशी का है। 

 

गौरतलब है कि वाराणसी में निकाय चुनाव को लेकर नेताओं की सरगर्मी बढ गयी है। आज होने वाली बैठक में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वाराणसी जो कि बीजेपी का एक अभेद किला माना जाता है और काफी समय से महापौर के रूप में बीजेपी का प्रत्याशी ही जीतता आ रहा है और इसी को बरकरार रखने के लिए लगातार बैठकों का दौर भी जारी है। 

कुछ दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसको लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी और आज खुद उपमुख्यमंत्री बनारस पहुंचे। 

रिपोर्ट - अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: