वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सीबीएसई एथलीट मीट का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए शुभकामनाएं भी दी. मोदी सरकार टू के आखिरी बजट को स्वतंत्र भारत का अब तक का सबसे बढ़िया बजट बताया और कहा कि अनाज से लेकर रोजगार तक की बात इस बजट में दिखाई दे रही है और यह बजट है भारत को काफी आगे ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा.
वहीं, अखिलेश यादव के शुद्र वाले मामले पर बताया कि मंदिरों में उनका स्वागत है पहले वह मंदिर तो आए. आपको यह भी बताते चले कि केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व सांसद आनंद आनंद रत्न मौर्य के घर शोक संवेदना देने के साथ ही सर्किट हाउस सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों संघ चर्चा करेंगे इसके बाद अपने विभाग संघ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार