Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः विकास खंड राजगढ़ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का मंगलवार की सुबह 11:00 बजे ग्राम पंचायत धनसिरिया में आगमन हुआ, तय कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम उपमुख्यमंत्री के द्वारा पहले कंपोजिट स्कूल धनसिरिया राजगढ़ का निरीक्षण किया गया. तदोपरान्त धनसिरिया के तेलियापुर कस्बे में बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी योजना गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया. तत्पश्चात दलित बस्ती में बने प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया.

 कंपोजिट स्कूल धनसीरिया में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के तय कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात करना था लेकिन तय कार्यक्रम में देर से पहुंचने पर लोगों से मुलाकात कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. उप मुख्यमंत्री के स्वागत में मड़िहान विधायक रमा शंकर सिंह पटेल, डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल,पुलिस कप्तान संतोष मिश्र , मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर बीबीएस लक्ष्मी , ब्लॉक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमाकांत, खंड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ चंद्र प्रकाश यादव ग्राम प्रधान जनमेजय व सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे.

 

इस खबर को शेयर करें: