Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः जनपद में भूमि संरक्षण विभाग के उपनिदेशक का बार बालाओं के साथ डांस करते व रुपए लुटाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वही जनता में यह चर्चाएं बढ़ गई है कि जब जिम्मेदारी अपने कर्तव्यों को भूल कर नचनियों के पैरों में नतमस्तक हो जाएंगे तो जनता का भला कौन करेगा.

  बांदा के भूमि संरक्षण विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात है नरेंद्र कुमार साहब. आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह किस तरह से बार बालाओं के साथ डांस कर रहे हैं. इतना ही नहीं नोटों की गड्डी का नेछावर भी कर रहे हैं. जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भूलकर बार बालाओं के चरणो में नतमस्तक हुए जा रहे हैं. अपने पद की गरिमा को भूल चुके हैं. योगी सरकार का यह अधिकारी अपने कर्तव्यों को भूलकर ठुमके लगा रहा है. पैसे लुटा रहा है, और मदमस्त होकर नाच रहा है. अश्लीलता का नंगा नाच यहीं पर नहीं रुकता, उपनिदेशक पद पर तैनात नरेंद्र कुमार बार बालाओं के गले तक लग रहा है.

 इसके मिजाज देखकर तो यह लग रहा है कि जनता जाए भाड़ में मस्ती से जियो, यहां कौन देख रहा है. लेकिन गलती से उपनिदेशक साहब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है अब इनकी चारों तरफ थूथू हो रही है. सूत्रों की मानें तो उपनिदेशक नरेंद्र कुमार को बांदा महोबा और चित्रकूट जनपदों का भी प्रभार मिला हुआ है. पिछले दिनों करपस प्रखंड में आए 70 लाख रुपए के मेंटेनेंस का गबन का भी आरोप है.  ऊपर से साहब पिछले 15 दिन से ऑफिस नहीं गए हैं मुंह छुपाए कहीं पड़े हुए हैं.

 बांदा जिला अधिकारी दीपा रंजन का कहना है कि वह वीडियो की जांच कराएगी. हालांकि कैमरे के सामने उन्होंने बाइट देने से इनकार किया है. लेकिन वीडियो में दिख रही अय्याशी छिप नहीं रही है और जनता ऐसे आईएएस अफसर पर कार्यवाही की मांग कर रही है. बताया जा रहा है कि साहब के एक चहेते ठेकेदार के यहां पर बरहो संस्कार चल रहा था. जहाँ पर साहब ने जमकर ठुमके लगाए और पैसे भी लुटाए, अब देखना यह है कि जिम्मेदार इन साहब पर क्या कार्यवाही करते हैं.

रिपोर्ट- सूनील यादव
 

इस खबर को शेयर करें: