Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी : काशी में इस देव दीपावली पर पहली बार लाइव चरित्रों पर आधारित 20 लेजर प्रोजेक्टर्स द्वारा 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो होने जा रहा है. यह आयोजन उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है. ऐतिहासिक चेतसिंह घाट की दीवारों पर 3D प्रोजेक्शन मैपिंग के द्वारा मां गंगा के अवतरण की यात्रा को दिखाया जाएगा.


एक बार फिर इतिहास के पात्रों अपना जगह बनाएगा और इसमें विशेष रूप से डिजाइन किए गए संगीत और ध्वनि के साथ ऐसा वातावरण बनेगा. इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने रेत पर ग्रीन आतिशबाजी की जाएगी. वहां उपस्थित लोगों मंत्रमुग्ध कर देगा. इसके साथ ही लेजर और लाईट मल्टीमिडिया शो भी है जो टाइम कोड द्वारा प्रसारित किया जाएगा
 

इस खबर को शेयर करें: