वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत भव्य काशी दिव्य काशी ग्राम टिकरी खुर्द में देव दिवाली पर अलग ही नजारा देखने को मिला लोगों द्वारा ग्राम प्रधान रीता देवी प्रति हरिशंकर के नेतृत्व में ग्रामीणों की मदद से दीप उत्सव का कार्यक्रम अद्भुत नजारा रहा लोगों के प्रति काफी सहयोग बना रहा. जिसमें मुख्य रुप से उप निरीक्षक नागेंद्र चौहान रहे.
उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ देव दिवाली इस बार टिकरी ग्राम प्रधान के द्वारा एक बना मिसाल काफी भव्य स्वरूप दिया गया. शिव मंदिर को इसमें मुख्य भूमिका रही ग्राम प्रधान रीता देवी जिसमें मुख्य रुप से 5501 दीपक जलाए गए.
इस मौके पर विजय कुमार पटेल विनोद कुमार पटेल कमला शंकर गुप्ता श्री गुप्ता संजय कुमार पटेल सेवा पटेल सुभाष पटेल सचिन पटेल उमाशंकर पटेल प्रकाश पटेल दिनेश पटेल दीना गौडं आदि लोग उपस्थित रहे
वाराणसी से संवाददाता चंदन चौहान