Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः नियमित योग करने वाले व्यक्तियों के लिए योग एक बहुत ही अच्छा अभ्यास है। यह स्वस्थ जीवन शैली तथा बेहतर जीवन जीने में हमारी काफी सहायता करता है। योग वह क्रिया है, जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जाता है। पंडित दिन दयाल उपाध्याय योगा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा शहाबगंज ब्लॉक के अंतर्गत कंपोजित विद्यालय शहाबगंज पर निः शुल्क योगा प्रशिक्षण दिया गया। शहाबगंज ब्लॉक से 72 ग्रामसभा से लगभग 70 प्रशिक्षुओं ने नामांकन कराया एवं प्रतिदिन सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक योगा का प्रशिक्षण लिया।

ट्रेनर आकाश शर्मा ने कहा की इस प्रशिक्षण के बाद सभी को वाराणसी इंटरव्यू देना होगा और उसमे जितने लोग पास होगे उनको प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा और एक सरकारी विद्यालय अलार्ट किया जाएगा और इस विद्यालय पर सप्ताह में एक दिन एक वर्ष तक छात्र छात्राओं को योगा प्रशिक्षण देना है । एक वर्ष पूर्ण होने पर एक योग अनुभव प्रमाण पत्र मिलेगा जो की योगा अध्यापक भर्ती में आपको वरीयता दिलाएगी।  रविवार प्रशिक्षण का अंतिम दिन रहा योग कर रहे प्रशिक्षुओं ने अंतिम दिन योग अध्यापको का ससम्मान पूर्व विदाई समारोह रखा गया। जिसमे योगा ट्रेनर के द्वारा केक काटकर अंतिम दिन का समापन किया गया। उपस्थित प्रशिक्षुओ द्वारा सामूहिक स्मृति चिन्ह देकर विदाई किया गया। 


ट्रेनर आकाश शर्मा ने कहा की प्रतिदिन करे योग रहे निरोग। प्रतिदिन योग करने से हमारे शरीर से अनंत विमारिया दूर हो जाती है। प्रतिदिन योग करना चाहिए। ट्रेनर प्रशांत मौर्य ने कहा की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए प्रतिदिन योग कर अपने शरीर को स्वस्थ रखे।ट्रेनर सोहन शर्मा ने कहा की प्रतिदिन ध्यान केंद्रित करने से मस्तिष्क का विकास होता है। उपस्थित विष्णु देवा, प्रकाश चंद्र अरुण, जयप्रकाश , अंगद, आलोक सिंह, भारत जायसवाल,सूरज, सतीश, यशवंत , नीतू रानी, श्वेता महेंद्र गुप्ता, ममता गुप्ता, दिनेश कुमार, चंद्रिका लाल, विनोद प्रजापति, रवि विश्वकर्मा, नेहा यादव, ट्विंकल , रूबी जायसवाल, साधना, प्रिया,सूर्य प्रकाश द्विवेदी, अजय कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: