varanasi: विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली भरत मिलाप मैदान अयोध्या बन गया. जब भरत मिलाप का मंचन देख कर श्रद्धालु भावुक हो गए. आपको बता दें कि काशी की 478 साल से भी ज्यादा पुरानी लीला में भरत मिलाप दिखाया गया. इस विश्व प्रसिद्ध मंचन को देखर श्रद्धालु भावुक हो गए उनकी आखें भी नम हो गई इस समय जय श्री राम के नारे लगातार लगते है. चारों भाइयों का मिलन देख वातावरण भक्तीपूर्ण हो गया.
लीला देखने के लिए भारी मात्रा में श्रद्धालु आए लीला के लिए क्या छत, गली, सड़क हर ओर भक्त लिला देखने के लिए आतुर दिखे. प्रभु श्रीराम समेत चारों भाइयों के मिलन के समय काशी के लोगों की आस्था जीवंत भाव में दिखी. शाम 04:40 बजे के करीब जैसे ही भगवान श्रीराम ने भरत को अपने गले से लगाया तो चारों दिशाओं में जय श्रीराम का जयघोष गूंज उठा और हर हर महादेव के नारे लगे. इस दौरान विधि-विधान के साथ भगवान राम और चारों भाइयों का पूजन हुआ और फिर भरत मिलाप की पारंपरिक लीला संपन्न हुई.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता