वाराणसी। शिव के भक्तों की अलौकिक भक्ति को संसार जानता है इन्ही में से एक भक्त ने काशी को भी भावविभोर किया जब वो 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा के दर्शन को काशी पहुंचे। संभल उड़ीसा के प्रमोद राठी आशुतोष शिव के अनन्य भक्त हैं और जब से उन्होंने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर स्थापना की बात सुनी तभी से बाबा के दर्शन की बात मन मे ठान ली और कुछ दिनों पूर्व 7 दिसंबर को विश्वनाथजी के दर्शन करने हेतु संभल से पैदल ही निकल पड़े और काशी पहुंचे।
पदयात्रा करके काशी पहुंचे प्रमोद राठी के आगमन की जानकारी जब विश्व हिन्दू परिषद को हुई तो सैकड़ो कार्यकर्ता डमरुदल के साथ गदौलिया पहुंचे और श्री प्रमोद का जोरदार स्वागत किया और उनको पूरे भाव के साथ बाबा का दर्शन करवाया। डमरुदल के नाद और हर हर महादेव की गूँज से वातावरण भक्तिमय हो गया जिससे श्री राठी मंत्रमुग्ध हो गए और कहा की बाबा का ये दर्शन मुझे जीवन पर्यन्त याद रहेगा,विहिप का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विहिप काशी महानगर के मंत्री आनंद कुमार पांडेय,कार्यक्रम की संयोजिका रश्मि लखानी,विजय चौधरी,सीमा तिवारी,पूजा पांडेय,अनिता सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट मंजू द्विवेदी