Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः नवरात्र के तीसरे दिन भी लगा रहा शीतला माता के मंदिर पर आए हुए भक्तों का सुबह से शाम तक लगा रहा. बेगमगंज मकबरा स्थित शीतला माता के मंदिर पर भक्तों गुंजायमान रहा मंदिर परिसर आने वाले भक्तों का कहना है कि शीतला माता के मंदिर पर जो भी वक्त अपनी मुराद लेकर आते हैं. उनकी मुराद अवश्य पूरी होती है मां के भक्तों द्वारा माता को चुनरी पहनाया जाता है और नारियल प्रसाद और राम दाना का भोग लगाया जाता है तथा माता रानी चरणों में वंदन वंदन करते है तथा  सभी भक्तगण मन से पूजा कर मन से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं मंदिर में प्रतिदिन चार समय आरती पूजन का कार्य शुरू होता है.
 

इस खबर को शेयर करें: