Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी : लोहता क्षेत्र के महमूदपुर गांव से रविवार को बड़ी संख्या में हाथी पर संत रविदास की झांकी निकाली गई,जिसमें हजारों की तादाद में सड़कों पर भक्तों की भीड़ दिखी। भक्त ढोल नगाड़े व डीजे पर झूमते नजर आए। सुरक्षा की दृष्टि से लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय दलबल जुलूस में शामिल रहे।


इस अवसर पर लोहता तिराहे के पास भाजपा नेता बबलू चौधरी व भाजपा नेता सुनील मिश्रा ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवनी पर गोष्ठी व आरती करते हुए स्वागत किया। भाजपा नेता भानू शंकर पटेल ने कहा कि संत शिरोमणी श्री रविदास जी का जन्म 13 98 ईस्वी को माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बनारस में हुआ था। हर साल इसी दिन पूरे देश में उनकी जयंती मनाई जाती है। उन्होंने ने कहा कि संत शिरोमणि अपने दोहा व पदों के माध्यम से समाज को जागरूक किया।

वे भक्त और साधक कुलीन परम्परा के कवि थे, उनका एक भजन बहुत लोक प्रिय हुआ था। जिसे आज भी लोग वन्दन अभिनन्दन करते हुए गुनगुनाते हैं उस भजन की पंक्ति है। 'प्रभु जी तुम चन्दन हम पानी'। इस अवसर पर लोहता क्षेत्र के हरपालपुर,लोहता डीह, बिशुनपुर,कोरौता,भट्ठी आदि गांवों से जुलूस निकला, जिसमें हजारों महिलाएं पुरुष शामिल रहे।

 

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: