Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

    बबेरू: अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा बांदा के यशस्वी जिलाध्यक्ष देवराज यादव द्वारा भगवान श्री कृष्ण व पूज्य स्वर्गीय जी पी यादव को नमन् करते हुए मासिक बैठक बुद्धवार को कस्बा बबेरू यादव महासभा कार्यालय में आहूत की गई. बैठक में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया. साथ ही भ्रांतियां दूर कर शिक्षा पर जोर देने व जागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी को निर्देश दिए गए.

    इस मौके पर कुशल संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीआर यादव ने किया व जिलाध्यक्ष देवराज यादव ने कहा कि जागरूकता से ही समाज का विकास संभव है. इसके लिए मैं स्वयं हर मुद्दे पर अग्रणी भूमिका में हूं सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए मैं खुद आगे होकर उन सभी बिंदुओं पर काम कर रहा हूं. मैंने अपने पिता के गोलोक वासी होने पर तेरहवीं संस्कार का पूर्ण बहिष्कार किया था व श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर समाज को संदेश दिया यद्यपि आज भी अपने भांजे (जितेन्द्र प्रताप सिंह यादव- कमासिन, कृष्णा सिंह यादव- कर्वी) के दहिन्वारा कार्यक्रम को भी अति सूक्ष्म रूप देकर समाज को संदेश देने का काम कर रहा हूं अतः सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ऐसी कुरीतियां जो समाज के लिए अभिशाप है.

 जिससे समाज का बहुत सारा तपका फिजूलखर्ची की महामारी से जूझ रहा है सभी लोग आगे आएं, अपनी आगामी पीढ़ी का उज्जवल भविष्य तय करें, उनके स्वास्थ व शिक्षा पर ध्यान दें व फिजूलखर्ची से बचें. इसके लिए हर व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है. जिला महासचिव फौजी देवकुमार यादव ने कहा कि दहेज प्रथा, दहिन्वारा प्रथा व अशिक्षा समाज के लिए अभिशाप है. यादव समाज में विशाल रूप ले चुके दहिन्वारा प्रथा व तेरहवीं संस्कार को समाप्त किये बगैर समाज का भला नहीं हो सकता है. लिहाजा सभी लोगों को इसके लिए संकल्प लेने की जरूरत है. बैठक में सामाजिक कुरीतियां दूर करने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देने की अपील की. बैठक में समाज के संगठन को बड़े पैमाने पर संगठित करने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई.

इस मौके पर संगठन के सैकड़ों पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर सहमति जताई. अजीत यादव,अशोक यादव, मेजर आर आर यादव, महेन्द्र यादव,रवीकरन यादव, सुनील यादव, दिनेश यादव, ललित,मनोज, भूषण यादव, अभिनंदन, हिमांशू, गज्जू भाई, अजय राकेश,प्रेम, विनोद आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट- सुनील यादव   

इस खबर को शेयर करें: