भदोहीः कोनिया में पक्के पुल की मांग को लेकर 30 जून को धनतुलसी में प्रस्तावित सांकेतिक प्रदर्शन की रुपरेखा बनाने के लिए तुलसीकला शिवमंदिर पर शाम 4 बजे क्षेत्र के प्रधान,बीडीसी सहित ग्रामीण लोग जुटे।बैठक में 30 जून की रणनीति तैयार किया गया। सभी प्रधान और आम जनता ने खुले दिल से पक्के पुल की मांग को अपना समर्थन दिया। बैठक में एकमत से कोनिया मांगे पक्का पुल की मांग रखी गई।पुल नहीं तो कोनिया वोट बहिष्कार का फैसला 30 जून को धनतुलसी में लिया जाएगा। केवल चुनावी वादों तक कोनिया में पक्के पुल की बात को लेकर के जनता मे खासा रोष दिखा,जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। हर बार चुनाव के समय में कोनिया में पक्के पुल निर्माण की बात प्राय सभी दल करते आएं हैं लेकीन चुनाव बाद पूल का मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। बता दें कि कोनिया में पक्के पुल की मांग को लेकर 50 साल से अधिक समय से लोग मांग करते आ रहे हैं। लेकीन अब कोनिया के लोग बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे हुए हैं। आज की बैठक में कोनिया के सभी गांव के प्रधान सहित बड़ी संख्या में सम्भ्रांतजनों ने अपनी बात रखी। युवाओ में इस बैठक को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
रिपोर्ट- विजय तिवारी