चंदौलीः सकलडीहा निवासी सरिता देवी पत्नी मनोज कुमार के घर एक ढोंगी बाबा भूत प्रेत बाधा एवम् पूजा पाठ करके गृह क्लेश दोष हटाने के नाम पर सोने की शिवलिंग का पूजा करने के नाम पर ठगी किया था. पीड़िता ने सकलडीहा थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बाबा ने लगभग नव लाख रुपए का सोने का एक शिवलिंग व घड़ी की पूजा करने के लिए मगाया. सरिता को एक लाल रंग के कपड़े से ढक कर वस्तु को देते समय बाबा ने कहा गंगा जी में स्नान करने के बाद घर ले जाकर शिवलिंग को 3 दिन बाद खोल कर पूजा करना है.
महिला ने 3 दिन बाद कपड़ा हटाकर देखा तो सोने की शिवलिंग नहीं था. उसके जगह एक लोहे का नट था जिसे देखकर महिला अपने को ठगा महसूस किया कि वो बाबा नहीं ढोंगी बाबा सोने की शिवलिंग को ले लिया उसके स्थान पर लोहे का नट रख दिया. ढोंगी बाबा का नाम धर्मराज मौर्य उर्फ श्रीकेश बाबा पुत्र झिल्लू मौर्य चकिया थाना सैदुपुर का रहने वाला है. सकलडीहा कोतवाली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने ढोंगी बाबा को सोने की शिवलिंग के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से एक चार पहिया गाड़ी व पूजा पाठ के नाम पे ठगी करने का सामान व दो मोबाइल भी बरामद हुआ. उस समय उसका दूसरा साथी बलवंत यादव पुत्र भुनेश्वर यादव विहार के भभुआ जिला में अधौरा थाना के चौघरना का निवासी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके विधिक कार्रवाई में जुटी है.
रिपोर्ट- विनय पाठक