वाराणसीः ग्राम पंचायत पयागपुर के अंतर्गत मातल देवी में पंचकोशी रोड पर गंदगी से लगा पहाड़ साफ दिखाई पड़ रहा है. ये इलाका देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पड़ता है. स्वच्छ भारत बनाने का हम सभी के सपने को तार- तार करता पंचकोशी रोड का मार्ग यहां सफाई कर्मी का दूर- दूर तक कोई आता- पता नहीं है.
डेंगू की बीमारी की रफ्तार बढ़ती हुई देख कर भी कोई सफाई अभियान का कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है रोड से हर एक इंसान का आवागमन है इसमें ना किसी अधिकारी न तो किसी नेता गढ़ का ही इस पर नजर पड़ रहा है.