Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः देव दीपावली व गंगा स्नान के बाद भैंसासुर घाट की स्तिथि बद से बत्तर हो गई है. आने वाले श्रदालुओं को घाट की स्तिथि देख काफी मर्माहत है घाटों पर गन्दगी के चलते काफी दुर्गंध है मिट्टी जमने से पैर फिसल रहे है. माला फूल के साथ अपार गन्दगी का आलम है, नहाना पूजा करना दुर्लभ हो गया है.  

यहाँ आये हुए श्रदालुओं ने कोसते हुए ऐसे घाट की निदा की जहाँ लाखों लोग तफरी करने तो आते है लेकिन कम से कम सफाई का जिम्मा कौन लेगा क्या सामाजिक संगठन फोटो खिंचवाने सिर्फ आते है. जिसे देखिए झाड़ू लगाते सफाई करते पोस्ट करता है.

 लेकिन घाटों की स्तिथि जस का तस है श्रदालुओ का कहना है कि यह नगर निगम की यह जिम्मेदारी है वही सफाई करा सकता है फोटो बाजी तो होता रहेगा लेकिन जरूरी है माँ गंगा की सफाई.

रिपोर्ट- श्याम सिंह यादव
 

इस खबर को शेयर करें: