वाराणसीः गुरुपूर्णिमा पर सुबह से ही गुरुजनों के दरबार में कतारबद्ध शिष्य अपने गुरु की झलक पाने को बेताब दिखे। रवींद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम समाधि स्थल क्रींकुंड में श्रद्धालु अपने गुरु की दर्शन को सुबह से ही पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने कुंड में स्नान कर समाधियों की आरती उतारी। आश्रम के बाहर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला।
मान्यता है कि कीनाराम स्थल क्रींकुंड में स्नान करने से सभी प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं। वहीं गुरु को अपनी तकलीफ विशालकाय खोपड़ी के कान में कहकर उससे निजात पाने की कामना करते हैं। श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा आश्रम प्रांगण भक्तिमय माहौल में रमा नजर आया।
रिपोर्ट- अनंत कुमार