बांदाः अतर्रा तहसील के अन्तर्गत नरैनी विधानसभा के ग्राम पंचायत कुसमा में सुबह से ही गरीबों की सेवा में लगे जनपद बांदा के राष्ट्रीय यादव संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार बाबू बुजुर्गों एवं गरीबों को इस तरह की कड़ कड़ाती ठंडी में गली मुहल्ले में जा कर लोगों को कबंल बाटें बुजुर्गों का कहना है आप जैसे लोगों को नेता बनना चाहिए.
रिपोर्ट- सुनिल यादव