Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः  विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण 2021-22  द्वारा किया गया. प्रोग्राम में जिले के सरकारी और मान्यता प्राप्त 37 विद्यालयों का स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया गया.  जिसमे ओवर ऑल कटगेरी में 8, सब-कटगेरी में कुल 29, पृथक-पृथक पुरस्कार दिये गया. जिसमे पेयजल-5, शौचालय-5, साबुन से हाथ धोना पर-4, संचालन एवं रखरखाव-5, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण-5, कोविड-19 से बचाव-5, सम्मलित है. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में जनपद के सम्पर्ण 3413 विद्यालयों ने नामाकंन कराया था. जिसमे स्क्रीनिंग के उपरान्त फाइव स्टार रेटिंग के 796 विद्यालय, फोर स्टार के 1654 विद्यालय एवं थ्रीस्टार के 786 विद्यालय पाये गये. पुरस्कार का चयन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 57 बिदुंओ पर सत्यापन के बाद चयनित विद्यालयों, ग्राम प्रधानों, प्रधानाध्यापकों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया गया.


इसी क्रम में उत्कृष्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी का पुरस्कार खण्ड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी को दिया गया. पॉच उत्कृष्ट प्रधान- ग्राम प्रधान मुरदहा, ग्राम प्रधान धनन्जयपुर, ग्राम प्रधान आदमपुर, ग्राम प्रधान कादीपुर एवं ग्राम प्रधान भतसार तथा पॉच उत्कृष्ट प्रधानाध्यापक- उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरदहा, कम्पोजिट विद्यालय धनन्जयपुर, कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर, कम्पोजिट विद्यालय कादीपुर एवं प्राथमिक विद्यालय भिटारी को दिया गया.    

पुरस्कार वितरण के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालयों में स्वच्छता पर विशेष कार्य करने पर जोर देते हुए पुरस्कार प्राप्त विद्यालय प्रेरित किया गया कि अपने अनुभव से विद्यालयों को बेहतर बनाने में सहयोग करे तथा प्राइवेट विद्यालय अपने आस-पास के परिषदीय स्कूल को अवस्थापना सुविधाओं के सुधार में सहयोग करें.

उक्त समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 राकेष सिंह, सह विद्यालय निरिक्षक, अभिशासी अभियन्ता जल निगम, डिटॅाल इंडिया संजय सिंह, जिला समन्वयक निर्माण अभय सिंह, जिला समन्वयक प्रषिक्षण डा0 भोला विष्वकर्मा, एम0आइ0एस0 इंचार्ज राजेष पाण्डें एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहें.

रिपोर्ट- अनंत कुमार
 

इस खबर को शेयर करें: