![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659075304-WhatsApp Image 2022-07-29 at 10.20.18 AM.jpeg)
वाराणसीः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कुशीनगर के डीएम रहे एस. राजलिंगम को अब वाराणसी का नया डीएम बनाया गया. वहीं, वाराणसी के लोकप्रिय जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को प्रयागराज मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में कौशलराज शर्मा ने नवंबर 2019 में को कार्यभार ग्रहण किया था. तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने ऐसे कई कार्य किए जिन्हें वाराणसी में लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा.
कोरोना काल में डीएम के तौर पर किए गए कार्य और काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण समेत कई जनोपयोगी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में कौशलराज शर्मा का बड़ा योगादन रहा. पीएम मोदी खुद कई मौकों पर उनकी पीठ थपथपा चुके हैं.
बता दें कि मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले कौशल राज शर्मा ने 2006 में आईएएस की परीक्षा पास की और यूपी कैडर में शामिल हुए.
आईये जानते है बनारस के नए डीएम के बारे में
शासन ने एस राजलिंगम को वाराणसी का नया जिलाधिकारी बनाया है. मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुनावेली के रहने वाले राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं. इन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.
एस. राजलिंगम इससे पहले बांदा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, औरैया में डीएम, लखनऊ में विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा सुल्तानपुर में कलेक्टर, अयोध्या के नगर आयुक्त, बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव, शहरी विकास विभाग के विशेष सचिव के अलावा सोनभद्र और कुशनीगर में डीएम रह चुके हैं.