भदोहीः औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्या ट्रामा सेंटर से जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जनपद के आम से लेकर खास सभी से अपील करते हुए कहा है कि रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जिसके अध्यक्ष खुद जिलाधिकारी होते हैं. लगभग 8 लाख रुपए अलग-अलग हॉस्पिटलों को भेज दिया गया है, अभी पूरे इलाज का यह मात्र 40 परसेंट ही है.
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी और फंड की जरूरत है ऐसे में जिले के तमाम सरकारी गैर सरकारी कर्मचारी अधिकारी और समाज में जो सक्षम है इलाज के लिए अनुदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन की तरफ से मीडिया के माध्यम से अकाउंट नंबर सार्वजनिक किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक संदेश जाना चाहिए कि भदोही खुद सक्षम है भदोही वासी एक दूसरे की मदद के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट- विजय तिवारी