भदोहीः जिलाधिकारी द्वारा आज ग्राम सभा बनकट उपरवार के प्रधान यशवंत सिंह यादव (दारोगा जी) को उनके ग्राम सभा में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया. उक्त ग्राम सभा में किये गए कार्यों को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक शौचालय, आधुनिक पंचायत भवन, अमृत सरोवर निर्माण, वृक्षारोपण कार्य व हरित पंचायत बनाने के उनके प्रयासों की जिलाधिकारी महोदय ने प्रसंशा करते हुए, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा शॉल व माला ओढ़ाकर सम्मानित किया.
दारोगा के द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की उपलब्धियाँ चर्चा का विषय रहती हैं. इन कार्यों के आधार पर ग्राम पंचायत बनकट उपरवार आज जिले में विकास पथ पर अग्रसर है. जिलाधिकारी ने दारोगा को इन कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इनके द्वारा किये जा रहे कार्य आज प्रदेश भर के प्रधानों के लिए आदर्श बन रहे हैं.
रिपोर्टः विजय कुमार तिवारी