Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली :उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत पं. कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर में सोमवार को तरंग प्रेरणा कैंटीन का जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया. बताया जा रहा है कि इस कैंटीन से मरीज व परिजन लाभान्वित होंगे. साथ ही इसके तहत महिलाओं को रोजगार मिलेगा और जिससे वो आत्मनिर्भर बना पाएगी

 

 इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि तरंग प्रेरणा कैंटीन से मरीज व परिजन लाभान्वित होंगे. महिला आर्थिक शशक्तिकरण हेतु इसी प्रकार जिले के अन्य कार्यालयों मे भी प्रेरणा कैंटीन खोले जाएंगे. मिशन प्रेरणा के तहत महिलाओं को अन्य रोजगार मे भी स्वालंबन प्रदान कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई. के. राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उर्मिला सिंह उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर कमलेश तिवारी चंदौली

इस खबर को शेयर करें: