वाराणसीः रोहनिया के मालतदेई चौराहा व पयागपुर रोड पर पथ काइंड लैब का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पुनम कुंवर वीरेंद्र मौर्य के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफ़ेसर डॉक्टर ए एन गांगुली पूर्व विभागाध्यक्ष बाल शल्य विभाग बीएचयू एवं प्रोफेसर डॉक्टर एसपी शर्मा पूर्व विभागाध्यक्ष बाल शल्य विभाग बीएचयू डॉक्टर प्रणय पाणिग्रही बीएचयू विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ मिथिलेश पांडेय न्यूरोसर्जन के द्वारा किया गया.
लैब से संबंधित विशेष जानकारी पुजा व मनोज मिश्रा के द्वारा दिया गया. पैथकिण्ड लैब के संचालक अनिल मिश्र व धनंजय मिश्रा ने बताया कि लैब खुलने से ग्रामीण व स्थानीय लोगों में काफ़ी हर्ष है. और ग्रामीण क्षेत्रों में ये पहला लैब हैं. जो कि भारत सरकार द्वारा नबल समर रजिस्टर्ड है. जिसमें सभी जाच काफ़ी सत्ते दर पर है. इसके अलावा अनिल मिश्रा ने अभी बताया कि लैब के उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग पांच सौ लोगों उपस्थित रहे और हर महीने निःशुल्क कैम्प भी लगेगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री कांत उपाध्याय, अश्वनी उपाध्याय, दिवाकर सिंह, संदीप पांडेय चौकी प्रभारी मातलदेई, अंकित, वीरेंद्र, चंदन, अशोक मिश्रा के साथ आदि ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला