Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 भदोहीः उक्त अवसर पर विद्यालय में प्रमुख रूप में मुख्य अतिथी जनपद की मशहूर व पदम श्री से सम्मानित कजरी गायिका अजीता श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन व ध्वजारोहण का कार्यक्रम व साथ ही विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया. वही उक्त अवसर पर जहां पूरे स्कूल में ध्वज लहराया हुआ. फूल मालाओ से सजाया गया व वही माता सरस्वती देवी का पूजन अर्चन नगर के तिवराने टोला के विद्वान पं अवधेश तिवारी व सुरेश द्विवेदी द्वारा विधिवत किया व कराया  गया.

 साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति से संबंधित गीत गाए गए. जिसमें जनपद के ही मशहूर गायक महेंद्र हारमोनियम के साथ उनके सहयोगी मन्ना लाल ढ़ोलक के साथ तथा अन्य ने  देशभक्ति गीत गाकर वहा उपस्थित रहे सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. जिसमें प्रमुख गीतो मे है लगभग पचास वर्ष पुरानी मशहूर गीत जो पूरब और पश्चिम का वह गीत है  (है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वही के गाता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं) व साथ ही वहां उपस्थित रहे विद्यालय के छात्र-छात्राए बच्चो द्वारा नाटक के माध्यम से समाज के प्रति अच्छे विचार से सम्बन्धित जागरूक किया गया.

 उक्त अवसर पर व साथ ही उनके अभिभावक तथा अन्य गणमान्य लोग उक्त अवसर पर मौजूद थे. वही उक्त देश भक्ति के गीत सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से  सांयकाल 4:00 बजे तक चला उक्त महान अवसर उपस्थित रहने वालो में विजयलक्ष्मी उपाध्याय कुसुम उपाध्याय ममता यादव रितिका दुबे सुनीता मैम कुलदीप राजकुमार देव स्वरूप बैधजी एडवोकेट व मीडिया में रक्षक उपाध्याय/कृष्णा व अन्य सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. साथ ही सबको मिष्ठान प्रसाद वितरण किया गया उधर से गुजरने वाले राहगीरों को भी प्रबंधक द्वारा सम्मान पूर्वक मिष्ठान व अन्य सामग्री वितरण किया गया.
रोपर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: