Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज काशी विद्यापीठ ब्लाक के ग्राम सभा मडांव अशर्फी नगर फेस 2 में नवनिर्मित पिच रोड एवं ग्राम सभा रामपुर में नवनिर्मित सीवर पाइप लाइन और पिच रोड का माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी पूनम कुंवर वीरेंद्र मौर्य जी के द्वारा शिलान्यास हुआ ।
 इस अवसर पर  प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी इंजीनियर कुंवर वीरेंद्र  ,राजकुमार उर्फ लक्कड़  डॉ० अनिल कुमार मौर्य , रवि गुप्ता ,  रवि मौर्य , कांत मौर्या , मनीष सिंह, स्टाफ काउंसिल ब०रे०का० वाराणसी राकेश सहित काफी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: