Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः धानापुर जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने ग्राम सभा जीयनपुर में विकास कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित शिक्षा प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शामिल होकर भारत के भविष्य नौनिहालों को पुरस्कृत किया अंजनी सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुवे कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में शिक्षा के विकास के साथ साथ शिक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है श्री सिंह ने कहा आजादी के छिहत्तर सालों में देश ने तमाम ऊंचाइयों को छुआ विकास के नाम पर बहुत सारे काम भी हुवे हैं लेकिन आज भी देश में शिक्षा के प्रति काफी उदासीनता देखने को मिलती है सर्व समाज और सरकारों को शिक्षा के प्रति काफी ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है शिक्षा को बोझ स्वरूप नहीं माना जाना चहिए.

भारत गांवों का देश है और गांवो में निवास करने वाले दलितों पिछड़ों गरीबों अल्पसंख्यकों श्रमिक किसानों हर जाति धर्म वर्गों के लोगों को शिक्षित बनाकर ही समाज में समरसता सुंदरता एवं शांति पैदा किया जा सकता है जब भारत का हर व्यक्ति शिक्षित होगा तब भारत अपने आप मजबूत होगा भारत के नौनिहालों में स्कूली शिक्षा के साथ साथ वैचारिक व्यवहारिक शिक्षा देने की भी अधिक जरुरत है जिसके लिए अध्यापकों के साथ साथ हर एक अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि उनके बच्चे स्कूली शिक्षा के साथ साथ व्यवहारिक वैचारिक शिक्षा में भी औव्वल बनें शिक्षा प्रतियोगिता कार्यक्रम में महेशी बनवा कादीराबाद धानापुर मिर्जापुर नोनारी गुरेहूं डेढ़वलिया इत्यादि गांवों से कुल चौंसठ बच्चों ने भाग लिया.

जिसमें दिव्यांशु कुमार बनवा ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं डिंपल यादव नोनारी एवं अंशू कुमार धानापुर ने समान अंक हासिल कर द्वितीय स्थान हासिल किया तो आदर्श कुशवाहा जीयनपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया इस अवसर पर शिक्षक विकास गोंड ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह रविंद्र कुशवाहा अनिल यादव विपीन यादव रामविलास गोंड अनिल गोंड बब्बू यादव राजेश गुप्ता बिट्टू गुप्ता संतोष यादव बिरजू इत्यादि लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट-विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: