![Shaurya News India](backend/newsphotos/1681208013-Screenshot 2023-04-11 031355.jpg)
बहराइचः पंचायत सदस्य बीना राज मिश्रा अयोध्या पहुंची. हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया. उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा की अयोध्या एक धार्मिक स्थल है जिसका विकास तेजी से चल रहा है. चाहे वह सरयू तट का विकास हो और चाहे वह सड़क का निर्माण और उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए भी मोदी और योगी जी काम कर रहे हैं. हां आज एक ऐसा समय है कि महिलाएं रात को 2:00 भी सड़क पर घूम रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव की तैयारी में रहती है. इस बार फिर से बहराइच के सभी चुनाव पद प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे और एक बार फिर से भाजपा अपना नाम रोशन करेगी.
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी