Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डाला /सोनभद्रः भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष लगातार सामाजिक कार्य करके मिसाल पेश कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि सदैव जरूरतमंदो के बारे में चिंतन करते हैं और जहां तक संभव हो उनके दुख दर्द को खुद की समस्या समझ कर हर संभव मदद के प्रयास में लग जाते हैं. भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अशोक कनौजिया ने खासतौर पर ब्लड डोनेशन के लिए भी जाने जाते हैं. चूंकि सोनभद्र एक आदिवासी बहुल इलाका है और दूर दराज आदिवासी बहुल इलाका है ऐसे में अक्सर जरूरत मंद ब्लड डोनेशन के लिए उनसे सम्पर्क करते हैं और वो स्वयं ही ब्लड डोनेट कर अब तलक बहुत से लोगों की जान बचा चुके हैं.

 ठंड की शुरुआत होते ही हर वर्ष जरूरत मंद लोगों को कंबल,गर्म टोपी आदि का वितरण कर चुके हैं. ऐसे समय में जब लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते वहीं, स्वयं आदिवासी क्षेत्र के होने के नाते कम उम्र के बच्चे बच्चियां पेट के खातिर कई किलोमीटर से लकड़ी की ढेर लेकर बाजार में बेचने जाते हुए दिखाई दे जाते हैं. उन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के खातिर आज गर्म टोपी का वितरण किया तथा मिष्ठान स्वरूप जलेबी भी खिलवाया.

 जब अशोक कनौजिया से पुछा गया की इस बार किस तरह से लोगों की मदद करना है तो अशोक कनौजिया ने  कहा है कि मानव जीवन में अगर हम असहाय गरीब की मदद नहीं कर सकते तो मेरा जीना व्यर्थ है. इस मानव के जीवन में कुछ सार्थक कर्म कर लिया जाए न जाने कब कौन इस धरती से चला जाएगा बस यादें रह जाएंगे और उसके कर्म.

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: