बांदाः सपा प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर /समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष सोनेलाल पटेल ने बांदा कलेक्ट्रेट पहुंचे. ज्ञापन दे कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा एससी एसटी की जमीनों को हथियाने के जो अखबार की कटिंग काफी ज्यादा वायरल हुई हैं जिनमें यह जिक्र हुआ है कि sc-st की जमीनों को हथियाने की कोशिश कर रही है भाजपा सरकार मनमाने रवैये से दलित शोषित वंचित समाज के हक़ हुकुम पर लगातार डाका डालकर बड़े-बड़े पूँजीपतियों और धन्ना सेठों को लाभ पहुँचाने की कोशिश कर रही है.
एक तानाशाही फ़रमान के ज़रिए अनु० जाति /अनु जनजाति के ज़मीनों को हथियाने का प्रयास कर रही है. जो उन्हें ग़ुलाम बनाने की एक मुहिम साबित होगी. हम ऐसे दक़िया नूसी तानाशाही फ़रमान का पुरज़ोर खंडन करते हैं और लोकतांत्रिक तरीक़े विरोध करते हैं. जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज करवाया जिसमें.
उपस्थित रहे, रोहित कुशवाहा प्रदेश सदस्य , मिश्रीलाल यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, अर्चना पटेल उपाध्यक्ष महिला सभा सपा, अर्जुन अनुरागी उपाध्यक्ष , सुनील यादव सचिव ,राजकुमार यादव सचिव,सुदीप पटेल,राजू प्रजापति ,लवकेश त्रिपाठी ,श्यामेंद्र साहू रिहान वर्मा ,सुशील श्रीवास ,रोहित राज ,भूप सिंह यादव ,रविकरण ,अभिलाष यादव सहित भारी संख्या में समाजवादी लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- सुनील यादव