चन्दौलीः जनपद में यूपी बोर्ड कि परीक्षा को लेकर ज़िला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कल से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कि परीक्षा होनी है. जनपद में 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. वहीं, जनपद मे 68479 विद्यार्थी बोर्ड कि परीक्षा देंगे सीसीटीवी कैमरे के नज़र में और वाइसयुक्त् होगा परीक्षा .
आपको बता दें कि 16 फरवरी से चार मार्च तक यूपी बोर्ड का परीक्षा होगी. वहीं जनपद मे बोर्ड परीक्षा को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट कि नियुक्ति हुई है. सभी परीक्षा केंद्र पर फोर्स कि तैनाती रहेगी नकल विहीन एवं शांति पूर्ण परीक्षा कराने के लिए ज़िला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
रिपोर्ट- मो तसलीम